Rahmanullah Gurbaz score ODI hundred on debut, breaks many batting reocrds | वनइंडिया हिंदी

2021-01-21 4

Rahmanullah Gurbaz, who was given the opportunity to open the innings for Afghanistan in the first ODI against Ireland on Thursday, became the first player from Afghanistan to score an ODI hundred on debut.He played a brilliant knock of 127 runs off 127 balls with 8 fours and 9 sixes and announced himself on the international stage in style.

अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीमें गुरुवार से यूएई में तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में आमने-सामने हुई, कोरोना की वजह से लंबे समय से बंद पड़े इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान ने वापसी की है, पहले वनडे में अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमनुल्ला गुरबज के शानदार शतक के दम पर 50 ओवर में 287 रन बोर्ड पर लगा दिए थे, वनडे क्रिकेट में अपना पहला ही मैच खेल रहे अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्ला गुरबज ने तूफानी शतक के साथ अपने वनडे करियर का आगाज किया।

#AfgvsIre #RahmanullahGurbaz #Century

Free Traffic Exchange